पूरन सिंह कश्यप
जगदलपुर :- आदिवासी समाज बस्तर संभाग एवं आदिवासी युवा छात्र संघटन , अनुसूचित जन जाति अधिकारी संघ के समर्थन से गवर्मेंट एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन जिला बस्तर के अधिकारी/कर्मचारियों ने संभाग स्तरीय धरना देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन , मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ के नाम से कलेक्टर जिला बस्तर को पाँच सूत्रीय माँग की ज्ञापन सौंपा गया
(1) पदोन्नति में प्रतिनिधित्व बहाल हेतु ठोस विधिक कार्यवाही कर, प्रतिनिधित्व विहीन पदोन्नति में तत्काल रोक लगाई जाए।
(2) पिंगुआ कमेटी के रिपोर्ट प्रस्तुत करने के पूर्व-कमेटी को रत्नप्रभा कमेटी के अध्ययन हेतु कर्नाटक भेजी जाये ततपश्चात प्रतिवेदन तत्काल सौपने निर्देशित किया जाए।
(3) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम तथा एकलव्य विद्यालय में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को प्रतिनिधित्व(आरक्षण)से वंचित करने विद्यालय को यूनिट मानकर शिक्षक/कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगाकर।राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व (आरक्षण) देते हुए नियमित भर्ती किया जाए।
(4) पदोन्नति/सीधी भर्ती में जानबूझकर प्रावधानित प्रतिनिधित्व के नियमो का उल्लंघन करने वाले प्राधिकृत नियुक्त अधिकारी पर कार्यवाही हेतु जिला स्तर पर फास्ट्रेक कोर्ट में सुनवाई के साथ छत्तीसगढ़ लोक सेवा(अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षण)नियम 1994 की धारा 06 में 07 वर्ष की सजा(कारावास) के साथ 50 हजार का जुर्माना लगाने नियम में संसोधन किया जाए।
(5) फर्जी जाती प्रमाण पत्र के आधार पर आरक्षित वर्ग के विरुद्ध नियुक्त लोक सेवक के बर्खास्त कर फर्जी दस्तावेज़ के आधार पर धोखाधड़ी व उतने साल की वेतन भत्तों की रिकवरी करते हुए उसके पश्चात रिक्त पदों पर आरक्षित वर्ग से भर्ती करने के साथ 2000 से 2018 के बीच बैकलॉग पदों की नियुक्ति/पदोन्नति आदि के सम्बन्द में ज्ञापन सौंपा गया जिसमे प्रमुख रूप से प्रान्तअध्यक्ष गवर्नमेंट एम्प्लॉयज एसोसिएशन छ ग कृष्ण कुमार नवरग , प्रांतीय सचिव नरेन्द जांगड़े , भोला मरकाम उपप्रांतध्यक्ष , एम.के .राना बस्तर जिलाध्यक्ष सचिव पांडुवट्टी , सुनील सड्माके, हीराबघेल , अनिल नाग, गौतम रात्रे , आदिवासी समाज संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर , गंगा नाग जिला अध्यक्ष बस्तर , बलदेव मौर्य उपाध्याय सर्व आदिवासी समाज बस्तर जिला, कमल नाग , जानकीनाग ,अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ से एस एस कुरेटि , लीलेश्वर ध्रुव , सामू मौर्य , रामूबघेल , बंशीधरबघेल , रामधर कश्यप , भोला मौर्य , सूकरू बघेल , महेंद्र मडावी अर्जुन भारती, केशव भरद्वाज , लैखन कश्यप, जैतराम दुग्गा , दिनेश नाग , हेमंत ध्रुव , नीरज कुन्जाम , अश्वनी नेताम , भानुप्रसाद कोडोपि .बिन्देश्वरी नेताम , आशा राना, सरिता ध्रुव , मालती कच्छ , प्रेमलता बघेल शशिमरकाम और आदिवासी युवा छात्र संघटन से लकी भारती , हरीश , लखेस्वर , कमलेश कश्यप , धरमू नागेश , रामधर मौर्य , भानु कोडोपि , देव राज खूंटे , उमा मरकाम , जयराम कश्यप , सोनाधर नाग , सूकमन नाग , देव कश्यप , उदय बघेल , गजेंद्र नाग , महेंद्र ठाकुर , परमेश्वर नाग , अर्चीथ मौर्य , जानकी बघेल , कृष्ण भान सिंग आदि कर्मचारी व सर्व आदिवासी समाज के सदस्य उपस्थित थे।
200 total views, 2 views today
Facebook Comments