ग्राम सभा को सशक्त करने के लिए जिला प्रशासन वन अधिकार मान्यता अधिनियम की जानकारी दे रहा है

कोंडागांव : जिला प्रशासन कोंडागाँव एंव मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केशकाल के निर्देशानुसार दिनांक- 14/03/2023 स्थान - ग्राम पंचायत दोहलापारा में अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम ,2006 तथा अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) नियम, 2007 यथा संसोधित नियम, 2012 का प्रचार प्रसार एंव बेहतर क्रियान्यवन के लिए प्रशिक्षण आयोजन था, जिला प्रशासन आदिवासी साखा से मास्टर ट्रेनर तुलसी नेताम जिला रिसोर्स पर्सन NSSS ,और शिवाजी नेताम छेत्रीय कार्यकर्ता आदिवासी विकास साखा, ने बारीकी से अधिकारों को अवगत कराकर प्रशिक्षण दिए साथ मे जनपद कार्यालय केशकल से मंडल सयोंजक, BRP प्रकाश शोरी, एंव बडेराजपुर brp पूनम सलाम सहयोगी रहे। प्रशिक्षण में  कोहकमेटा नालझार, सिदावण्ड, माँझीचेर्रा, गुडरपारा, हलिया, प्रधानचेर्रा, शिवनीपाल, जरण्डी, अड़ेंगा, ऐटेकोनाड़ी, बांडापारा, ठाकुरपारा, निराछिंदली, ऊंदरी, नारना, गारावंडी, सिकागांव, तोषकाल पाल, आदि  ग्राम के ग्राम सभा अध्यक्ष, वन अधिकार समिति अध्यक्ष-सचिव, सरपंच, सचिव, पटवारी, एंव अन्य ग्राम प्रमुख शामिल रहे।