चारामा। गोंडवाना युवा संगठन के द्वारा व गोंडवाना समाज समन्वय समिति मुडाक्षेत्र खरथा के तत्वावधान में तीन दिवसीय कोया पूनेम व संवैधानिक जागरूक कार्यशाला का आयोजन 8,9,10 जनवरी तक ग्राम बाबूकोहका (खरथा ) किया गया । जिसका समापन ,10 जनवरी को संवैधानिक जानकारी के साथ किया गया। जिसमें प्रशिक्षक तिरूमाल जगत मरकाम, पाटा गुरू विष्णु देव पद्दा द्वारा युवाओं को कोया पुनेम एवं संवैधानिक प्रशिक्षण, जिसमें नार्र व्यवस्था, प्रकृति व पेन अर्जी की वैज्ञानिक सम्मत जानकारी टोंडा-मंडा-कुंडा संस्कार की जानकारी दिया, तिरूमाल सतीश मंडावी, अनुभव शोरी द्वारा संवैधानिक प्रशिक्षण जिसमें पेसा कानून, वनाधिकार कानून की जानकारी, पांचवीं अनुसूची , ग्राम सभा सशक्तिकरण एक्ट्रो सिटी एक्ट आरटीआई, आईपीसी. अन्य कानून में अधिकारों की जानकारी दिया गया। युवाओं में संगठन की महत्ता, रोजगारी सम्मत कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का सत्र सुबह 7 बजे से शुरू होकर रात्रि 10 बजे तक चलता था। कार्यक्रम में 200 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें चारामा ब्लॉक के साथ साथ कांकेर, नगरी , दुर्गूकोंदल ब्लॉक के युवा शामिल हुये। जिसमें प्रथम सत्र सुबह से गोटूल करसना के साथ शुरू होकर रात्रि में युवा चर्चा परिचर्चा व परिचय के साथ समापन किया गया। कार्यक्रम कराने का उद्देश्य आदिवासी संस्कृति , रिति- रिवाज, गोंडी भाषा, पर्यावरण, जल, जंगल, जमीन की संरक्षण , परंपराओं को संरक्षित करना। समाज के युवाओं को आदिवासी समाज में जागरूकता लाना। कार्यक्रम के समापन दिन अच्छी पहल करते हुए मुडाक्षेत्र खरथा के विगंत समाजिक पदाधिकारी हासपेन बिसरू राम कवाची पूर्व कोषाध्यक्ष उसके पुत्र एकलव्य कवाची ग्राम बासनवाही, शेरसिंग गावडे पूर्व अध्यक्ष नाति सरजू गावडे गोलकुम्हाडा, हासपेन देशीराम जुर्री पूर्व अध्यक्ष नाती देवनारायण बाबूकोहका, हासपेन जगमोहन सिंह कुंजाम पूर्व अध्यक्ष नातिन मुनिया कुंजाम खरथा , हासपेन मन्नू नरेटी पूर्व अध्यक्ष नाती देव नरेटी सराधु नवागांव, हासपेन पिलाराम जुर्री पूर्व अध्यक्ष पुत्र दीपक जुर्री खरथा को समाज प्रमुखों के द्वारा हल्दी चावल से टिका लगाकर श्रीफल व सफेद पगड़ी बांधकर कर सम्मानित किया गया। साथ में ग्राम खरथा की कु. ज्योति नेताम का प्रयास आवासीय विद्यालय में चयन होने पर समाज के द्वारा सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दि। सभी प्रशिक्षर्थीयों व पेन शक्ति स्थानीय देवी देवताओं को सोमवार को विदाई दी। इस अवसर पर योगेश नरेटी, दीपक जुर्री, युवा पत्रकार तामेश्वर सिन्हा. वीरेन्द्र यादव, गांव के गायता जगदीश शोरी, पटेल भंवरसिंग कुंजाम, क्षेत्रीय संरक्षक माखन कावडे, अध्यक्ष सूरजू नेताम, उपाध्यक्ष सखाराम मंडावी, सचिव शिव शंकर नेताम कोषाध्यक्ष नरेश कवाची, सलाहकार हरेसिंग नेताम, अशोक नरेटी आदिवासी युवा संगठन संरक्षक पंचम नेताम, अध्यक्ष हेमराज कुमेटी, उपाध्यक्ष सूरज नेताम, सचिव ईश्वर नेताम, कोषाध्यक्ष रोशन कुंजाम, सलाहकार असवन कुंजाम, घासी जुर्री, गजेन्द्र तेता, रवीन्द्र नेताम, सहसचिव उमेश शोरी, गौतम गोटा, हेमंत जुर्री व क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी सामाजिक प्रमुख, समस्त मुडादार उपस्थित थे।
खबर अशवन कुंजाम
232 total views, 2 views today
Facebook Comments