कांकेर:-सर्व आदिवासी युवा प्रभाग कांकेर द्वारा एड़समेटा न्यायिक जांच का रिपोर्ट विधानसभा में पेश किया गया जिसमे आदिवासी समुदाय के लोगो को बीज पंडुम मना रहे ग्रामीण को फोर्स के द्वारा अचानक निहत्थे बेकसूर लोगों को बर्बरता पूर्वक घेरकर गोली चलाई गई जिसमे से एड़समेटा के आठ ग्रामीण की जान चली जिसमे से 10 वर्षीय व 6 नाबालिक मासूम बच्चे भी शामिल थे जिन्हे गोली मारने से जान चली गई और उस घटना को लगातार नक्सली मुठभेड़ का नाम दिया जाता रहा , उसमे से कोई नक्सली नही थे , लेकिन विधानसभा में जांच रिपोर्ट पेश होने के बाद यहां साफ होता है , की बस्तर में ऐसे कई घटनाओं का न्यायिक जांच नही होता है और केवल कागजों में दब जाता है , ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार कई न्याय योजना चला रही है । ऐसी स्तिथि में एड़समेटा में मारे गए ग्रामीणों के साथ कब न्याय मिलेगा , यह तभी संभव है जब दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करते एड़समेटा हत्याकांड पर समय रहते न्याय करें।

जिसमे सर्व जिला अध्यक्ष योगेश नरेटी आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला कांकेर नगर अध्यक्ष लोकेश कुंजाम, ब्लॉक सचिव अशोक कावड़े, देवेंद्र कोर्राम, लोकेश शोरी विशाल, भोज मंडावी, कुमार मंडावी इत्याति थे
यहां जानकारी मीडिया प्रभारी सीमा जुर्री ने दी
6,368 total views, 4 views today

Facebook Comments